2 महीने बाद जब सोमवार को विमान सेवा शुरू हुई, दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों के एयरपोर्ट्स पर दिन भर अफरा-तफरी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में फ़्लाइट्स कैंसिल हो गईं और इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस बात की शिकायत की कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई।
दिल्ली में 82 फ़्लाइट्स कैंसिल, कई एयरपोर्ट्स पर रहा अफरा-तफरी का माहौल
- देश
- |
- 25 May, 2020
2 महीने बाद जैसे ही सोमवार को विमान सेवा शुरू हुई, दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों के एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में फ़्लाइट्स कैंसिल हो गईं।

एनडीटीवी के मुताबिक़, दिल्ली एयरपोर्ट्स से सोमवार को 82 फ़्लाइट्स कैंसिल हुई। इंदिरा गांंधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री इससे खासे नाराज दिखे। उनका कहना था कि अंतिम समय तक भी उन्हें फ्लाइट के कैंसिल होने के बारे में नहीं बताया गया।