नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर बुधवार 16 अगस्त से प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया गया। यह जानकारी पीटीआई ने दी। इस पर कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सूत्रीय एजेंडा नेहरूवादी विरासत से  'इनकार करना', 'विकृत करना', 'बदनाम करना' और 'नष्ट करना' है।