क्या भारत-चीन संबंधों में वाक़ई सुधार हो रहा है, या यह केवल एक भ्रामक तस्वीर है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने वाले बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चीन की ओर से बढ़ती सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियों का मुक़ाबला करने के लिए राष्ट्रीय सहमति की जरूरत पर जोर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में चीन की कथित भूमिका से लेकर सीमा पर तनाव और रिकॉर्ड व्यापार घाटे तक, रमेश ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पढ़िए, कैसे यह मुद्दा भारत की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा सवाल बन रहा है!
कांग्रेस का जयशंकर पर हमला: क्या भारत-चीन संबंधों का सच छिपा रही सरकार?
- देश
- |
- 15 Jul, 2025
कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सरकार भारत-चीन सीमा विवाद से लेकर व्यापार घाटे की सच्चाई छिपा रही है। जानिए दोनों देशों के रिश्तों की हकीकत और विपक्ष की चिंताएं।

जयराम रमेश ने विदेश मंत्री जयशंकर के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने 14 जुलाई को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग के साथ बैठक में कहा था कि भारत-चीन संबंध पिछले अक्टूबर में कज़ान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक के बाद से लगातार बेहतर हो रहे हैं और हमारे संबंधों का निरंतर सामान्यीकरण आपसी लाभ पहुँचाने वाला हो सकता है।