क्या भारत-चीन संबंधों में वाक़ई सुधार हो रहा है, या यह केवल एक भ्रामक तस्वीर है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने वाले बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चीन की ओर से बढ़ती सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियों का मुक़ाबला करने के लिए राष्ट्रीय सहमति की जरूरत पर जोर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में चीन की कथित भूमिका से लेकर सीमा पर तनाव और रिकॉर्ड व्यापार घाटे तक, रमेश ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पढ़िए, कैसे यह मुद्दा भारत की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा सवाल बन रहा है!