कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में कांग्रेस पर "वोटबैंक का वायरस" फैलाने के आरोप की तीखी आलोचना की। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को "बाबासाहेब आंबेडकर का तब और अब का दुश्मन" करार दिया, जिससे आगामी विधायी बहसों से पहले तनाव और बढ़ गया। विपक्ष ने मोदी पर उनकी टिप्पणियों के लिए इस्लामोफोबिक बयान देने का भी आरोप लगाया, जिसने वक्फ अधिनियम को लेकर विवाद को और गहरा कर दिया।