कांग्रेस ने बीजेपी के अमित मालवीय और रिपब्लिक टेलीविजन के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन पर कांग्रेस के तुर्की में कार्यालय होने की दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया गया है। उनके पोस्ट में "विपक्ष के नेता" राहुल गांधी के "संवैधानिक पद" की मानहानि का भी उल्लेख किया गया। हालांकि कांग्रेस ने जैसे ही पुलिस में शिकायत की, अर्नब गोस्वामी ने माफी मांगकर विवाद से पीछा छुड़ाया। यह शख्स पहले भी विवादों में फंसने पर माफी मांग चुका है।