कांग्रेस ने 12 राज्यों में एसआईआर को पीएम मोदी और चुनाव आयोग की 'वोट चोरी' की साज़िश क़रार दिया है। इसने कहा कि एसआईआर के नाम पर बिहार में 69 लाख वोट काटे गए और अब 12 राज्यों में करोड़ों वोट काटे जाएंगे। कांग्रेस ने दावा किया है कि एसआईआर के नाम पर मतदाता सूचियों में हेरफेर कर जनता के मताधिकार को छीना जा रहा है, और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग की मिलीभगत है। कांग्रेस का यह आरोप तब आया है जब कुछ घंटे पहले ही चुनाव आयोग ने इन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 28 अक्टूबर से एसआईआर शुरू करने की घोषणा की है।
पीएम मोदी, ECI 12 राज्यों में SIR के नाम पर 'वोट चोरी' का खेल खेलने जा रहे: कांग्रेस
- देश
- |
- 27 Oct, 2025

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है कि SIR के ज़रिए 12 राज्यों में वोटरों की सूची से नाम हटाने और ‘वोट चोरी’ की साजिश की जा रही है। चुनाव आयोग पर ये आरोप क्यों?

SIR: सटीक मतदाता सूची या 'चुनाव की चोरी', सीईसी के तर्क में कितना दम?
चुनाव आयोग की घोषणा के बाद कांग्रेस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बिहार में एसआईआर के दौरान मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर हेरफेर हुआ, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी। कांग्रेस ने दावा किया कि देशभर में 'वोट चोरी' के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं, जहां कहीं मतदाता सूची में साजिशन नाम जोड़े जा रहे हैं, तो कहीं जानबूझकर हटाए जा रहे हैं।


.jpg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
















