लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया गया। इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की और राहुल को सदन में बोलने का अवसर न दिए जाने के खिलाफ जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। यह टकराव उस घटना के बाद हुआ जब दिन में पहले लोकसभा की कार्यवाही अचानक स्थगित कर दी गई, ठीक उसी समय जब गांधी सदन में बोलने की कोशिश कर रहे थे। विपक्ष ने इसे अलोकतांत्रिक कदम करार दिया। राहुल बेरोजगारी का मुद्दा उठाने ही जा रहे थे लेकिन ओम बिड़ला ने कार्यवाही स्थगित की और अपने आसन से उठकर चले गए।
नेता विपक्ष राहुल गांधी को संसद में बोलने से क्यों रोका जा रहा है, सांसद स्पीकर से मिले
- देश
 - |
 - 29 Mar, 2025

 
नेता विपक्ष राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस के 70 से ज्यादा सांसदों ने बुधवार 26 मार्च को स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कर इस मुद्दे पर जबरदस्त ऐतराज जताया है। इससे पहले भी लोकसभा स्पीकर पर विपक्षी दल ऐसा ही आरोप लगा चुके हैं। जानिए पूरा घटनाक्रमः























