जेएनयू में रविवार रात को हुए बवाल को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि बवाल के दौरान दिल्ली पुलिस वहां मौजूद थी और मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश भर के विश्वविद्यालयों में जो रहा है, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।