संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुआ। इस दौरान राहुल गांधी सहित पार्टी के कई सांसद मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस ने विपक्षी दलों का बैठक बुलाई और इसमें संसद सत्र में रणनीति को लेकर चर्चा की। टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने इसमें भाग नहीं लिया।