रूस द्वारा पाकिस्तान को चीनी JF-17 फाइटर जेट्स के लिए उन्नत RD-93MA इंजन सप्लाई करने के फैसले ने भारत की विदेश नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत कूटनीति की विफलता करार देते हुए सरकार से सफाई मांगी है।
रूस का पाक को JF-17 जेट इंजन देने का फ़ैसला पीएम की डिप्लोमेसी की नाकामी: कांग्रेस
- देश
- |
- 5 Oct, 2025
कांग्रेस ने रूस के पाकिस्तान को JF-17 जेट इंजन देने के फ़ैसले को मोदी सरकार की कूटनीतिक नाकामी बताया। मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत का एक समय सबसे भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार रूस अब नई दिल्ली की अपीलों को नजरअंदाज कर पाकिस्तान को सैन्य सहायता दे रहा है। यह विवाद मई 2025 के भारत-पाकिस्तान संघर्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद और गहरा गया है, जब जेएफ़-17 जेट्स को भारत के ख़िलाफ़ इस्तेमाल होने का संदेह जताया गया था।