कांग्रेस राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी। यानी सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी जैसे कांग्रेस के नेता प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल नहीं होंगे। पार्टी ने इसको आरएसएस और बीजेपी का कार्यक्रम बताया है और कहा है कि इसने निमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है।
राम मंदिर उद्घाटन में नहीं जाएँगे खड़गे, सोनिया; यह संघ का कार्यक्रम: कांग्रेस
- देश
- |
- 10 Jan, 2024
लोकसभा चुनाव के लिहाज से जिस राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को अहम माना जा रहा है, उसको लेकर कांग्रेस ने एक बड़ा क़दम उठाया है। जानिए, वह बड़ा फ़ैसला क्या और इससे कांग्रेस को फायदा या नुक़सान होगा।

कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के आगामी उद्घाटन को छोड़ने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है, 'भाजपा और आरएसएस के नेताओं द्वारा अधूरे मंदिर का उद्घाटन स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए किया गया है।' बयान में आगे कहा गया है, '2019 के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का पालन करते हुए और भगवान राम का सम्मान करने वाले लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्ट रूप से आरएसएस/भाजपा कार्यक्रम के निमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है।'