कांग्रेस से लड़ने के लिए बीजेपी हमेशा से राष्ट्रवाद को हथियार बनाती रही है। लेकिन कांग्रेस ने अब पलटवार किया है और बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस ने ट्वीट कर पूर्व में हुई कई आतंकवादी घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी पर राष्ट्रवाद का ढोंग रचने का आरोप लगाया है। ट्वीट में लिखा गया है कि बीजेपी की गद्दारों से यारी है और देशहितों की बलि चढ़ाना उसकी पुरानी आदत है।