कांग्रेस से लड़ने के लिए बीजेपी हमेशा से राष्ट्रवाद को हथियार बनाती रही है। लेकिन कांग्रेस ने अब पलटवार किया है और बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस ने ट्वीट कर पूर्व में हुई कई आतंकवादी घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी पर राष्ट्रवाद का ढोंग रचने का आरोप लगाया है। ट्वीट में लिखा गया है कि बीजेपी की गद्दारों से यारी है और देशहितों की बलि चढ़ाना उसकी पुरानी आदत है।
बीजेपी के राष्ट्रवाद को पंचर करने में जुटी कांग्रेस!
- देश
- |
- 17 Jan, 2020
कांग्रेस ने ट्वीट कर पूर्व में हुई कई आतंकवादी घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी पर राष्ट्रवाद का ढोंग रचने का आरोप लगाया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का मुद्दा हो, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला हो या नागरिकता क़ानून और एनआरसी, बीजेपी और दक्षिणपंथी संगठन इन्हें राष्ट्रवाद के मुद्दों से जोड़ते हैं और कांग्रेस समेत बाक़ी विपक्षी दलों को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हैं और इन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हैं। ऐसे में इन दलों की ओर से भी कोशिश की जा रही है कि वे बीजेपी को माकूल जवाब दें।