देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 40,953 नए मामले सामने आए हैं और 188 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटों में संक्रमण के ये मामले पिछले चार महीने में सबसे ज़्यादा हैं।
कोरोना: 24 घंटों में 40,953 मामले, महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा प्रभावित
- देश
- |
- 20 Mar, 2021
देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 40,953 नए मामले सामने आए हैं और 188 लोगों की मौत हुई है।

इस दौरान 23,653 लोग ठीक भी हुए हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक़, भारत में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,15,55,284 हो गई है और अब तक 1,59,558 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 1,11,07,332 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 2,88,394 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, रिकवर हो चुके लोगों का आंकड़ा 96.26% है, जबकि एक्टिव मामले 2.36% और 1.38% लोगों की मौत हो चुकी है।