भारत में अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 258 हो गई है। चिंताजनक बात यह है कि शुक्रवार को 63 नये मामले सामने आये हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने फ़ैसला लिया है कि वह कोरोना टेस्ट की जांच के दौरान न्यूमोनिया से पीड़ित मरीजों की भी जांच कराएगी। देश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की तादाद 4 हो चुकी है लेकिन 23 लोग ठीक भी हो चुके हैं।