देश में कोरोना संक्रमण के मामले शुक्रवार को फिर से काफ़ी ज़्यादा बढ़ गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में 24 घंटे में 39 हज़ार 726 मामले रिकॉर्ड किए गए। इसमें से सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही क़रीब 25 हज़ार संक्रमण के मामले आए। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है और कहा जा रहा है कि देश में भी कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे रही है। हालाँकि, आधिकारिक तौर पर इस तरह की बात अब तक नहीं की गई है।