मोदी सरकार ने बीते एक साल में कॉर्पोरेट घरानों को राहत देने के लिये कई फ़ैसले किये लेकिन लॉकडाउन के कारण खाली बैठे दिहाड़ी मजदूरों के लिये अब तक कुछ नहीं किया है।
देश में फिलहाल 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जायेगा और हालात सुधारने के लिए काफी कुछ करने की ज़रूरत है।