कोरोना संक्रमण के मामले शुक्रवार को देश में 10 लाख के पार पहुँच गए हैं। इससे तीन दिन पहले 14 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आँकड़े जारी किए थे उसमें भारत में संक्रमण के मामले 9 लाख को पार कर गए थे। हालाँकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी आँकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन देर शाम तक राज्यों की ओर से जारी आँकड़ों के बाद ही यह संख्या दस लाख के पार हो गई है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुँची
- देश
- |
- 17 Jul, 2020
कोरोना संक्रमण के मामले शुक्रवार को देश में 10 लाख के पार पहुँच गए हैं। इससे तीन दिन पहले 14 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आँकड़े जारी किए थे उसमें भारत में संक्रमण के मामले 9 लाख को पार कर गए थे।

भारत से ज़्यादा अब संक्रमण के मामले सिर्फ़ दो देशों में हैं- अमेरिका और ब्राज़ील। दोनों ही देशों में हर रोज़ संक्रमण के मामले भी ज़्यादा आ रहे हैं और मौत के मामले भी। अमेरिका में हर रोज़ क़रीब 70 हज़ार संक्रमण के मामले आने लगे हैं तो ब्राज़ील में 43 हज़ार के आसपास। भारत में भी संक्रमण के मामले अब 30 हज़ार से ज़्यादा आने लगे हैं।