मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया। विशेष अदालत ने आर्यन की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें पिछले साल 'ड्रग्स-ऑन-क्रूज' मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से क्लीन चिट मिल गई थी और उसी वजह से पासपोर्ट, वापसी की मांग की है। आर्यन खान ने जमानत की शर्तों के तहत कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा किया था।
आर्यन खान को उनका पासपोर्ट वापस देने का आदेश
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का पासपोर्ट वापस देने का आदेश विशेष कोर्ट ने जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी एनसीबी ने पिछले साल आर्यन का पासपोर्ट एक क्रूज पर छापे के दौरान जब्त किया था। उस समय एनसीबी ने आर्यन को एक ड्रग्स सिंडीकेट का हिस्सा बताते हुए पासपोर्ट भी जब्त किया था। अब वो सारे आरोप खारिज हो गए। पढ़िए पूरा मामला।

आर्यन खान