दूसरी लहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में अजीब से लक्षण दिख रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की दो से तीन बार में भी रिपोर्ट नेगेटिव ही आती है। ऐसे में इस वायरस को पकड़ पाना मुश्किल साबित हो रहा है। साथ ही इस बार कोरोना वायरस का वैरिएंट काफी तेज़ी से संक्रमण फैलाने वाला है।
फेफड़ों में जाकर बैठ रहा कोरोना वायरस, टेस्ट में पकड़ में नहीं आता
- देश
- |
- 13 Apr, 2021
दूसरी लहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में अजीब से लक्षण दिख रहे हैं।

आकाश हेल्थकेयर के एमडी डॉ. आकाश चौधरी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) से कहा कि उन्हें बीते दिनों में कई ऐसे मरीज देखने को मिले हैं, जिन्हें बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी थी और उनके सीटी स्कैन से पता चला कि उनके फेफड़ों में हल्के रंग के पैच थे। वह कहते हैं कि यह कोरोना का एक अलग ही लक्षण है।