मेवात के नूंह में रविवार को हिन्दू महापंचायत में तमाम लोग तलवारें और बंदूक लेकर पहुंचे। हालांकि जिला प्रशासन ने अनुमति देते हुए शर्तें लगाई थीं कि कोई हथियार लेकर नहीं आएगा और न ही नफरती भाषण होंगे। लेकिन मंच से समुदाय विशेष को धमकियां दी गईं। हरियाणा सरकार को मंच से चेतावनी दी गई है कि वो गाय तस्करी के मामलों की सुनवाई के लिए एक विशेष फास्ट-ट्रैक अदालत खोले। एक महीने का समय दिया गया है। इस उग्र महापंचायत में सोहना के बीजेपी विधायक संजय सिंह मौजूद थे।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षा दल के सदस्यों ने यह ' हिन्दू महापंचायत' आयोजित की थी। इसमें राज्य सरकार से मेवात में गो तस्करी और वध के खतरे को समाप्त करने की अपील की गई। उन्होंने गौ तस्करी और वध में लगे लोगों की संपत्तियों की कुर्की और नीलामी की भी मांग की।
गौरक्षाः मेवात महापंचायत में धमकियां, सरकारी शर्तें टूटीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मेवात में गौरक्षा के नाम पर रविवार को आयोजित महापंचायत में सरकारी शर्तें टूट गईं। लोग तलवारें और बंदूके लेकर पहुंचे। समुदाय विशेष को मंच से धमकियां दी गईं।
