पुलवामा हमले की धमक अब क्रिकेट के खेल में भी दिखने लगी है। ऐसे समय में जबकि राष्ट्रवादियों के एक तबके से यह माँग उठ रही है कि भारत को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलना चाहिए तब क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में फ़ैसला फ़िलहाल टाल दिया है। यानी अभी यह तय नहीं है कि वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से क्रिकेट खेलेगा या नहीं!  यह फ़ैसला आज देर शाम क्रिकेट प्रबंधन के लिए बनी हाई पावर कमेटी ने किया है।