लोकनीति-सीएसडीएस (CSDS) के सह-निदेशक और प्रसिद्ध चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संबंध में अपने एक गलत पोस्ट के लिए मंगलवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि महाराष्ट्र के दो विधानसभा क्षेत्रों रामटेक और देवलाली में लोकसभा चुनाव 2024 की तुलना में विधानसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की संख्या में भारी कमी आई है। इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया, जिसके बाद बीजेपी ने संजय कुमार पर तीखा हमला बोला और इसे "सिर्फ एक गलती" मानने से इनकार कर दिया।
CSDS vs BJP: टारगेट पर संजय कुमार क्यों, फेक न्यूज फैलाने का आरोप तो मालवीय पर
- देश
- |
- |
- 19 Aug, 2025
CSDS Sanjay Kumar Amit Malviya: चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने महाराष्ट्र के कुछ चुनावी आंकड़ों को गलत बताकर ट्वीट हटा दिया। माफी भी मांगी। लेकिन बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उन्हें ट्रोल किया। हालांकि मालवीय खुद फेक न्यूज के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

अमित मालवीय बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख हैं।