चक्रवात गुलाब उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण तटीय ओडिशा पहुँच गया है और उसने वहाँ तेज बारिश शुरू कर दी है।
ओडिशा, आंध्र के तटीय इलाक़ों तक पहुँचा चक्रवात गुलाब, तेज़ बारिश
- देश
- |
- 26 Sep, 2021
जानिए, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आज आने वाले चक्रवात 'गुलाब' को लेकर क्या-क्या बरती जा रही हैं सावधानियाँ और क्या तैयारी की गई है? चार महीने पहले ही 'यास' तूफान भी ओडिशा से टकराया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार शाम को कहा कि चक्रवात अगले तीन घंटों में आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच तटों को पार करेगा।
आईएमडी ने एक बयान में कहा, ''नवीनतम मौसम संबंधी टिप्पणियों के अनुसार, बादल तटीय क्षेत्रों पर छा गए हैं और इस तरह उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे सटे दक्षिण तटीय ओडिशा में चक्रवात की प्रक्रिया शुरू हो गई है।''
इसने यह भी कहा कि चक्रवात अगले तीन घंटों में कलिंगपट्टनम और गोपालपुर के बीच, कलिंगपट्टनम के उत्तर में लगभग 25 किमी उत्तर में तटों को पार करेगा।