भीषण चक्रवाती तूफ़ान 'ताउते' ने भीषण तबाही मचाई है। महाराष्ट्र में इससे कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कम से कम 17 लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं। गुजरात में भी एहतियात के तौर पर सेना को बचाव कार्य के लिए लगाया गया है। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट को मंगलवार सुबह पाँच बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले मुंबई के एयरपोर्ट पर भी आज सेवाएँ प्रभावित हुई हैं।