तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन से ठीक पहले अपने उत्तराधिकारी की चयन प्रक्रिया को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ़ किया कि उनके रेनकार्नेशन और उत्तराधिकारी के चयन का एकमात्र अधिकार उनकी ग़ैर-लाभकारी संस्था ‘गदेन फोद्रांग ट्रस्ट’ के पास होगा। इस बयान ने चीन को तिलमिला दिया है। इसने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए चीन सरकार की मंजूरी ज़रूरी है। इस विवाद ने तिब्बती बौद्ध धर्म और क्षेत्रीय राजनीति को लेकर नई बहस छेड़ दी है।