आम चुनाव 2024 दलित राजनीति के नजरिए से बेहतर नहीं रहा है। यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) का निराशाजनक प्रदर्शन की इसकी गवाही दे रहे हैं। इनके मुकाबले यूपी के नगीना में भीम आर्मी के चंद्रशेखर की जीत, बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और तमिलनाडु में विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) की सफलता ने दलित राजनीति के विकल्प पेश किए हैं।