फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की जांच का प्रकरण महाराष्ट्र सरकार-कंगना रनौत की बयानबाज़ी, कई मौक़ों पर महाराष्ट्र-केंद्र सरकार के आमने-सामने होने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल पर आकर रुक गया है। हालांकि दूसरी ओर एजेंसियों की जांच जारी है कि सुशांत सिंह की मौत हुई या उन्होंने आत्महत्या की लेकिन ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड में जारी बहस हर दिन बढ़ती जा रही है।
बॉलीवुड: ड्रग्स मामले में दीपिका की चैट सामने आने के बाद मचा हड़कंप
- देश
- |
- 22 Sep, 2020
एजेंसियों की जांच जारी है कि सुशांत सिंह की मौत हुई या उन्होंने आत्महत्या की लेकिन ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड में जारी बहस हर दिन बढ़ती जा रही है।

इस पूरे विवाद की शुरुआत कंगना रनौत ने तब की थी, जब उन्होंने ट्वीट कर फ़िल्मी सितारों रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशिक से ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल देने को कहा था। उन्होंने कहा था, ‘इस तरह की अफ़वाहें हैं कि ये लोग कोकीन के आदी हैं। मैं चाहती हूं कि ये इन अफ़वाहों को ग़लत साबित कर दें।’ कंगना के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई थी।