पीएम मोदी की डिग्री नहीं दिखाई जाएगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को यह साफ़ कर दिया। अदालत ने केंद्रीय सूचना आयोग यानी सीआईसी के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री की जानकारी को सार्वजनिक करने को कहा गया था। कोर्ट का विस्तृत फ़ैसला आना बाक़ी है। यह फ़ैसला आरटीआई कार्यकर्ता के आवेदन को लेकर आया है।