एलोपैथिक साइंस को लेकर दिए गए बयानों पर योग गुरू बाबा रामदेव को दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरूवार को नोटिस भेजा है। रामदेव के ख़िलाफ़ दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने हाई कोर्ट में मुक़दमा दायर किया है। लेकिन सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने डीएमए के ख़िलाफ़ सख़्त जबकि रामदेव को लेकर नरम रूख़ दिखाया।
एलोपैथी को ‘दिवालिया साइंस’ कहने से रामदेव पर केस नहीं हो जाता: कोर्ट
- देश
- |
- 3 Jun, 2021
एलोपैथिक साइंस को लेकर दिए गए बयानों पर योग गुरू बाबा रामदेव को दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरूवार को नोटिस भेजा है।

रामदेव के बयानों को लेकर हाल ही में ख़ूब शोर हुआ था और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के दख़ल के बाद योग गुरू ने अपने बयानों के लिए ख़ेद जताया था। लेकिन बावजूद इसके डॉक्टर्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है और उनका पुरजोर विरोध हो रहा है।