कांग्रेस की कथित ‘टूलकिट’ पर ‘मैनिप्युलेटेड मीडिया’ टैग के मामले को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रही तनातनी के बीच दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के कार्यालयों पर छापे मारे हैं। इनमें ट्विटर के दिल्ली के लाडो सराय और गुरुग्राम के कार्यालय शामिल हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने यह ख़बर दी है।
‘टूलकिट’ विवाद के बीच ट्विटर कार्यालय पर दिल्ली पुलिस के छापे
- देश
- |
- 24 May, 2021
कांग्रेस की कथित ‘टूलकिट’ पर ‘मैनिप्युलेटेड मीडिया’ टैग के मामले को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रही तनातनी के बीच दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के कार्यालयों पर छापे मारे हैं। इनमें ट्विटर के दिल्ली के लाडो सराये और गुरुग्राम के कार्यालय शामिल हैं।

बीजेपी नेता संबित पात्रा के 'कांग्रेस टूलकिट' के ट्वीट को 'मैनिप्युलेटेड मीडिया' के रूप में टैग करने पर सोशल मीडिया साइट पर विवाद के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया था। इसके बाद ही दिल्ली पुलिस की टीमें सोमवार शाम ट्विटर इंडिया के कार्यालयों में पहुंचीं। पुलिस उन कार्यालयों में गई और उनके नोटिस का जवाब मांगा।