संसद सुरक्षा भेदने के मामले में फरार आरोपी ललित झा ने गुरुवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट है कि आत्मसमर्पण से पहले उसने उन सभी मोबाइल फोन को राजस्थान में तोड़ दिया जो संसद में हंगामा करने वाले आरोपियों के थे। इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें दो आरोपी संसद के अंदर पकड़े गये थे और दो संसद भवन के परिसर में ही। इन पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनके अलावा एक अन्य आरोपी को गुरुग्राम में उसके घर से हिरासत में लिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के पास पीएम मोदी 'लापता' वाले पोस्टर मिले हैं।