रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रणब मुखर्जी के निधन से बहुत दुखी हूं। समाज के सभी वर्गों के लोग उनका सम्मान करते थे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्हें भारत के इतिहास, कूटनीति और रक्षा मामलों की व्यापक जानकारी थी। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान अमूल्य है। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि वे प्रणब मुखर्जी के निधन से बेहद दुखी हैं। शाह ने कहा कि मुखर्जी बेहद अनुभवी राजनेता थे जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा की।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, ‘सौम्य व सभ्य स्वभाव के प्रणब मुखर्जी के लम्बे राजनीतिक जीवन व देशसेवा के प्रति समर्पण को हमेशा याद किया जाता रहेगा।
प्रणब मुखर्जी को एक कुशल राजनेता, सक्षम प्रशासक, अच्छे वक्ता और उससे भी अच्छे इन्सान के रूप में याद किया जाएगा। एक ऐसा राजनीतिज्ञ जिसका कोई दुश्मन नहीं था, विरोधी कई थे। एक ऐसा राजनेता जिसके विरोधी तो अपने दल में भी थे, लेकिन दुश्मन विरोधी दल में भी नहीं था।
प्रणब मुखर्जी बहुत अनुभवी राजनेता थे और उन्होंने केंद्र में वित्त, विदेश जैसे अहम विभागों को संभाला था। पूर्व राष्ट्रपति को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था और उन्होंने ख़ुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।