पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी के ख़िलाफ़ सीबीआई की एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह मामला राजस्थान के उदयपुर में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस होटल के विनिवेश का है। अदालत ने शौरी के अलावा पूर्व नौकरशाह प्रदीप बैजल और होटल व्यवसायी ज्योत्सना सूरी के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज करने के लिए कहा है।
लक्ष्मी विलास होटल विनिवेश मामला: अरूण शौरी के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने का आदेश
- देश
- |
- 17 Sep, 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी के ख़िलाफ़ सीबीआई की एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

सीबीआई ने इस मामले में 13 अगस्त, 2014 को मुक़दमा दर्ज किया था और इसमें आरोप लगाया था कि प्रदीप बैजल ने इस होटल के विनिवेश के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया था।