कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के लिए अपनी जान बचाना भी एक बड़ी चुनौती है। बीते कुछ दिनों में केवल राजधानी दिल्ली में ही कई अस्पतालों के डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दिल्ली के कैंसर इंस्टीट्यूट, आंबेडकर अस्पताल में बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स इस वायरस की चपेट में आ गये।
कोरोना: डॉक्टर्स के सामने ख़ुद की भी जान बचाने की चुनौती
- देश
- |
- 28 Apr, 2020
कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के लिए अपनी जान बचाना भी एक बड़ी चुनौती है।

सोशल मीडिया पर ऐसी कई तसवीरें मौजूद हैं जिनमें डॉक्टर्स दिन-रात काम करके अस्पतालों में ही सोने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि इससे उनके परिजन और उनके संपर्क में आने वाले दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। कई घंटों तक मास्क पहनने के कारण कई डॉक्टर्स के चेहरे पर घाव हो चुके हैं।