ये मामला काफी अजीबोगरीब लग रहा है। एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि जब फ्लाइट ए340 वैट्री हवाई अड्डे पर उतरी, तो उसमें सवार 303 भारतीय यात्रियों में से 11 नाबालिग थे, जिनके साथ कोई नहीं था। यह अभी साफ नहीं है कि 11 नाबालिग कहीं मानव तस्करी का हिस्सा तो नहीं थे।