डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक को मुंबई पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते यानी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। वह वैज्ञानिक पुणे में डीआरडीओ की एक फ़ैसिलिटी में काम कर रहे थे। आरोप है कि वह हनीट्रैप के शिकार हुए। एटीएस ने कहा है कि वैज्ञानिक को व्हाट्सएप संदेशों, वॉयस कॉल और वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के गुर्गों के संपर्क में पाया गया था।