नेपाल में मंगलवार दोपहर को  भूकंप के दो जोरदार झटके लगे। 25 मिनट के अंतराल पर आए भूकंप की तीव्रता 4.6 और 6.2 मापी गई। इन झटकों का असर दिल्ली में भी हुआ। भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए। 
नेपाल में 6.2 तीव्रता के भूकंप से दिल्ली में जोरदार झटके
- देश
- |
- 3 Oct, 2023 
दिल्ली में मंगलवार को भूकंप के जोरदर झटके महसूस किए गए। नेपाल में आए भूकंप के असर से ऐसा हुआ। जानिए, क्या हालात हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक बयान में कहा है, 'भूकंप की तीव्रता: 6.2, 03-10-2023 को 14:51:04 बजे आया, अक्षांश: 29.39 और देशांतर: 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल।'
































