केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) का सम्मेलन बुलाया। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के पदभार संभालने के बाद आयोजित होने वाला पहला ऐसा सम्मेलन है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) को लेकर आयोग पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उम्मीद की जा रही थी कि सीईसी ज्ञानेश कुमार इस सम्मेलन में कोई प्रतिक्रिया देंगे। लेकिन वो चुप रहे। हालत ये है कि टीएमसी ने खुलकर कहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर दूसरे राज्यों के मतदाताओं को पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में डाल रहा है। इतने बड़े आरोप के बावजूद मुख्य चुनाव आयुक्त चुप हैं।