निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार पर लगाए गए आरोपों को 'गलत और बेबुनियाद' करार देते हुए खारिज कर दिया है। राहुल गांधी ने मतदाता हटाने के घोटाले में सीईसी का वोट चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मतदाता हटाने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। इसी बीच बीजेपी ने भी चुनाव आयोग का खुलकर बचाव किया।
चुनाव आयोग का जवाब- ज्ञानेश कुमार वोट चोरों के रक्षक नहीं, बीजेपी भी बचाव में उतरी
- देश
- |
- |
- 18 Sep, 2025
ECI Vote Chori Gyanesh Kumar: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के सीईसी ज्ञानेश कुमार पर लगाए आरोपों को बेबुनियाद कहा है। गांधी ने सीईसी पर वोटों चोरों की रक्षा करने का आरोप लगाया है। आयोग कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया, बस उसने बयान जारी कर दिया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता