चार राज्यों में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियों की शुरुआत कर दी। इसके लिए 20 अगस्त तक मतदाता सूची में संशोधन की घोषणा की गई है। लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले इस चुनाव को बीजेपी और विपक्ष दोनों के लिए एक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।