चार राज्यों में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियों की शुरुआत कर दी। इसके लिए 20 अगस्त तक मतदाता सूची में संशोधन की घोषणा की गई है। लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले इस चुनाव को बीजेपी और विपक्ष दोनों के लिए एक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।
जम्मू कश्मीर सहित 4 राज्यों में चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची 20 अगस्त तक
- देश
- |
- 21 Jun, 2024
जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कमर कसी। जानिए, क्या है तैयारी।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार अकेले बहुमत नहीं पा सकी है। इसने एनडीए सहयोगियों के साथ बहुमत का आँकड़ा पा लिया है। विपक्षी इंडिया गठबंधन ने जोरदार वापसी की है, लेकिन वह बहुमत नहीं पा सका। इसी बीच इन चार राज्यों में होने जा रहे चुनाव को अहम माना जा रहा है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि ये राज्य खासकर बीजेपी के लिए बेहद अहम होने जा रहे हैं।