प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि वह दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी की कुछ संपत्तियों को कुर्क करना चाहता है, लेकिन दुविधा में है। ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि जांच एजेंसी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका खारिज की जानी चाहिए।
कांग्रेस को 'आर्थिक पंगु' करने के बाद केंद्र की नजर अब AAP पर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में आधिकारिक तौर पर कहा कि वो आम आदमी पार्टी की संपत्तियों को अटैच करना चाहती है लेकिन पसोपेश में हैं। एक अन्य केंद्रीय एजेंसी आयकर विभाग इससे पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बैंक खातों को जब्त कर चुका है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का कहना है कि कांग्रेस को आयकर विभाग ने मोदी सरकार के इशारे पर आर्थिक रूप से पंगु कर दिया है। जानिए पूरा घटनाक्रमः

ईडी के गलत इस्तेमाल के खिलाफ प्रदर्शन का फाइल फोटो।