प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता हुलास पांडे से जुड़े तीन ठिकानों पर छापे मारे। ये छापे पटना, बेंगलुरु और दिल्ली में एक साथ की गई।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी के एक प्रमुख कद्दावर नेता हुलास पांडे वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित अज्ञात आरोपों के लिए जांच के दायरे में हैं। ईडी ने मामले की बारीकियों पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन इन छापों का संबंध बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से बताया जा रहा है। ईडी वैसे भी राजनीतिक लोगों पर छापे मारने के लिए चर्चित है।
चिराग के खास हुलास पांडेय पर ईडी छापे क्यों, चिराग से भाजपा परेशान क्यों
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एलजेपी (रामविलास) नेता हुलास पांडे से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की। ये छापे पटना, बेंगलुरु, दिल्ली में मारे गये। हुलास पांडेय एमएलसी रह चुके हैं और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी हैं। लेकिन इन छापों का संबंध क्या बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से है। भाजपा चिराग पासवान के बयानों से परेशान है। हुलास पांडेय बाहुबली हैं तो जाहिर है कि चिराग को एक संदेश दिया गया है। जानिए पूरी राजनीतिः

हुलास पांडेय (एकदम बायें) के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार