प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मंगलवार को कथित तौर पर नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस सहित कई स्थानों पर तलाशी ली है। पिछले हफ्ते ही सोनिया गांधी से ईडी ने तीन दिन में घंटों तक पूछताछ की थी। इससे पहले पिछले महीने ही केंद्रीय एजेंसी राहुल गांधी से कई दिनों तक घंटों पूछताछ कर चुकी है।
सोनिया-राहुल से पूछताछ के बाद हेराल्ड हाउस की तलाशी क्यों?
- देश
- |
- 2 Aug, 2022
क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ में ईडी को ऐसे कुछ सबूत मिले थे जिसकी वजह से हेराल्ड हाउस की तलाशी ली गई या फिर कुछ और मक़सद था?

ईडी की यह कार्रवाई उस मामले में हो रही है जिसे नेशनल हेराल्ड मामला कहा जाता है। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि सोनिया और राहुल गांधी ने केवल 50 लाख रुपये का भुगतान कर यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए कांग्रेस के स्वामित्व वाले एसोसिएट जरनल लिमिटेड यानी एजेएल का 90.25 करोड़ का कर्ज अपने नाम ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद एजेएल के 90 फ़ीसदी शेयर भी यंग इंडिया के नाम ट्रांसफर हो गए।