चुनाव आयोग (ईसीआई) पूरे देश में विशेष गहन संशोधन (SIR) की योजना की घोषणा करने जा रहा है। जल्द ही SIR के राष्ट्रीय स्तर पर लागू होने का शेड्यूल जारी किया जाएगा। पहली फेज में यह अभियान 10 से अधिक राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा, जिसमें 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले असम, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। लेकिन एसआईआर प्रक्रिया ऐसे समय में होने जा रही है जब वोट चोरी के आरोपों ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को दांव पर लगा दिया है। आयोग आगे होने वाले एसआईआर पर कितना तटस्थ रहेगा, यह बड़ा सवाल है।