बिहार में जिस विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर पर ज़बर्दस्त विवाद हुआ, उस एसआईआर को अब पूरे देश में शुरू किया जाएगा। चुनाव आयोग सोमवार को मतदाता सूचियों के एसआईआर के देशव्यापी कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा करेगा। हालाँकि, पहले चरण में कुछ राज्यों में ही एसआईआर किए जाने की संभावना है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी 26 अक्टूबर को शाम 4:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा करेंगे।
बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर, चुनाव आयोग कल करेगा तारीखों की घोषणा
- देश
- |
- 26 Oct, 2025

बिहार के बाद अब पूरे देश में SIR लागू होने जा रहा है। चुनाव आयोग कल राष्ट्रीय स्तर पर इसकी तारीखों की घोषणा करेगा। तो क्या अब बिहार की तरह अन्य राज्यों में भी लाखों वोटर हटाए जाएँगे? जानिए SIR पर क्यों रहा है विवाद।

फाइल फोटो
हालाँकि, चुनाव आयोग के मीडिया निमंत्रण में विषय का साफ़ उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह प्रेस वार्ता एसआईआर के कार्यक्रम से संबंधित होगी। चुनाव आयोग ने दो दिन पहले ही मद्रास हाईकोर्ट को भी बताया था कि तमिलनाडु में एक हफ्ते के अंदर एसआईआर शुरू हो जाएगा। इसी हफ़्ते चुनाव आयोग ने राज्यों के सीईओ की बैठक की थी। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि यह अभियान 1 नवंबर से शुरू हो सकता है और पहले चरण में 10 से 15 राज्यों को कवर करेगा। इसमें 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल प्रमुख हैं। जिन राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं उन राज्यों को फिलहाल बाहर रखा जा सकता है।























