अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के इस बयान पर कि चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे मूड में नहीं हैं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तंज कसा है। प्रशांत ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘अब हम अपनी सभी चिंताओं को भूल सकते हैं क्योंकि ऐसा लगता है कि भारत सही मायने में वैश्विक स्तर तक पहुंच चुका है। अब हमारे पास अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, जो दुनिया को हमारे प्रधानमंत्री के मूड के बारे में बता रहे हैं।’