वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे
हरीश साल्वे को दी गई फीस कई करोड़ रुपये हो सकती है। हालांकि सत्य हिन्दी के पास इसकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। न ही यह दावा किया जा रहा है। लेकिन साल्वे जिस तरह तमाम तरह के हाईप्रोफाइल केस लड़ते रहे हैं, यह मुमकिन हो सकता है। ऐसे में आज नहीं तो कल एसबीआई के आला अफसरों, वित्त मंत्रालय से यह सवाल तो होगा ही और सत्ता बदलने पर इसकी वसूली भी उन्हीं अधिकारियों से की जा सकती है।