इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर हर दिन हैरान करने वाले ख़ुलासे हो रहे हैं। हाल ही में न्यूज़ वेबसाइट ‘द क्विंट’ ने ख़बर दी थी कि देश भर में 373 लोकसभा सीटों पर डाले गए वोट और ईवीएम से ग़िने गए वोटों की संख्या में अंतर है। उसके बाद न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ क्लिक ने ख़बर की है कि उत्तर प्रदेश और बिहार की 120 लोकसभा सीटों में 119 सीटों पर डाले गए वोटों की संख्या और ईवीएम की ग़िनती में निकले वोटों की संख्या में अंतर है।
इस तरह के ख़ुलासों से पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर ढेरों सवाल खड़े होते हैं क्योंकि चुनाव आयोग ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव के दावे करता रहा है लेकिन इन आंकड़ों को देखकर उसके दावे किसी के गले नहीं उतरते। बता दें कि न्यूज़ क्लिक ने पिछले हफ़्ते भी ख़बर की थी कि उत्तर प्रदेश और बिहार की कुछ सीटों पर डाले गए वोटों और ग़िनती किए गए वोटों की संख्या में अंतर है।
ईवीएम पर नया ख़ुलासा, यूपी, बिहार में हुई भारी गड़बड़!
- देश
- |
- 2 Jun, 2019
ईवीएम को लेकर हर दिन हैरान करने वाले ख़ुलासे हो रहे हैं। लेकिन इन ख़ुलासों पर चुनाव आयोग का जवाब और भी हैरान करने वाला है।
