लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान में कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायत आई हैं। इसे लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। लगभग हर चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की ख़बरें आती हैं। पहले चरण में ही बड़ी संख्या में ईवीएम में गड़बड़ी की ख़बरें आने के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करा पाएगा, जिसका वह दावा करता रहा है।