पुणे के चंदननगर इलाके में करगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके एक पूर्व सैनिक और उनके परिवार से भारतीय नागरिकता के सबूत मांगे गए। यह घटना 26 जुलाई (शनिवार) की है। पुलिस सारे मामले में लीपापोती कर रही है। परिवार ने पुलिस में जो शिकायत की है, उसके मुताबिक करीब 80 लोगों की भीड़ उनके घर में आधी रात को घुस गई। उनके साथ कुछ पुलिस वाले भी थे। इन लोगों ने परिवार के साथ बदसलूकी की और घर की महिलाओं से आधार कार्ड दिखाने के लिए जबरदस्ती की। भीड़ में में आए लोग हिन्दू संगठन से थे और धार्मिक नारे लगा रहे थे।